Home अपडेट मरवाही में मंत्रियों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, किये वादे, मांगा विकास...

मरवाही में मंत्रियों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, किये वादे, मांगा विकास के लिये कांग्रेस को वोट

मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह व अन्य नेता।

बिलासपुर। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के. के.ध्रुव के लिये प्रदेश सरकार के मंत्रियों गुरु रुद्र कुमार, प्रेमसाय सिंह टेकाम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक शैलेष पांडेय व अन्य नेताओं ने विभिन्न ग्रामों में नुक्कड़ सभायें लेकर वोट मांगा।

कांग्रेस नेता दक्षिण मरवाही के 10 ग्राम पंचायतों मरवाही, करगीकला, गुल्लीडांड, पीपरडोल, मनोरा, घनोरा, कुम्हारी आदि में चुनावी सभाएं लीं। मंत्री रुद्र कुमार ने कहा कि हमारी सरकार 42 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने वाली है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने सभाओं में कहा कि हमने गरीब बच्चों के लिये अंग्रेजी स्कूल खोला है। विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि भाजपा ने 15 साल तक मरवाही को विकास के नाम पर केवल छला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जिला बनाने के बाद अब मरवाही का तेज विकास कांग्रेस सरकार करेगी। सभाओं में विधायक प्रकाश नायक, गुलाब कमरो, विनय जायसवाल, इंदर शाह मंडावी, भुवनेश्वर बघेल के अलावा कांग्रेस नेता महेश दुबे, उत्तम वासुदेव, राजेन्द्र शुक्ला, पंकज सिंह, राजू यादव, जितेन्द्र साहू, अंकित गौरहा, विनय शुक्ला, गुलाब राज, प्रमोद परस्ते, अमित तिवारी, नारायण शर्मा, बेचूराम अहिरेश, शमीम खान, अजय राय, नारायण श्रीवास, महेंद्र शुक्ला, हरीश राय, बून्द कुंवर, रेखा तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

आज मरवाही में पेंशनर्स संघ ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को अपनी मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। दक्षिण मरवाही के मरवाही सेक्टर में विधायक पांडेय ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिया।

NO COMMENTS