बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के तत्वाधान में हो रहे चीफ मिनिस्टर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर बनाम दंतेवाड़ा के मध्य पहला मैच खेला गया। पहले मैच के पहले दिन बिलासपुर के कप्तान नावेद अली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और दंतेवाड़ा को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और दंतेवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। इसके बाद बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 57 ओवर में 261 रन बना लिए ।

आज सुबह बिलासपुर ने बिना बॉल खेले पारी घोषित कर दी। दंतेवाड़ा की दूसरी पारी पहले पारी की ही तरह बल्लेबाजी में विफल रही और मात्र 19. 3 ओवर में 71 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। दंतेवाड़ा की ओर से मात्र एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया जिसमें उदय शर्मा ने 15 गेंदों में दो छक्के और एक चौका की मदद से 19 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी दूसरी पारी में भी घातक रही।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए समीर सिंह ने पांच ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट इम्तियाज खान ने चार ओवर में  नौ रन देकर तीन विकेट परिवेश धर ने छह ओवर में 11 रन देकर दो विकेट और एजाज खान ने 4. 3 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए । इस तरह बिलासपुर ने अपना पहला मैच दंतेवाड़ा को पारी एवं 94 रनों से पराजित किया। बिलासपुर को इस जीत के साथ सात अंक और दंतेवाड़ा को जीरो अंक प्राप्त हुए।

बिलासपुर की इस शानदार जीत पर क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेयी, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, , नवीन जाजोदिया, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री सुशांत राय, बिलासपुर टीम के कोच अपूर्व भंडारी , वैभव ओटालवर , आशीष शुक्ला, अशोक मेहता, ओपी यादव, कमल घोष, शैलेश सैमुअल, रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह , राजेश शुक्ला भूपेंद्र पांडे, शब्बीर अली रिजवी, मनीष सोनी, शेख अल्फाज  शुभकामनाएं दी|

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और शैलेश उपाध्याय थे तथा स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और स्लेक्टर के रूप में टी. साई कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here