Home अपडेट सिम्स में आरटीपीसीआर जांच का आंकड़ा 50 हजार पार, कोरोना योद्धाओं को...

सिम्स में आरटीपीसीआर जांच का आंकड़ा 50 हजार पार, कोरोना योद्धाओं को डीन ने दी बधाई

सिम्स बिलासपुर के वैयरोल़़ॉजी लैब की टीम।

बिलासपुर। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिये सिम्स में लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है। 5 दिसम्बर को जांच का आंकड़ा 50 हजार पूरा होने पर सिम्स के स्टाफ ने केक काटकर इसकी एक दूसरे को बधाई दी। डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने भी उनका हौसला बढ़ाया।

सिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के वैरोलॉजी कोविड टेस्टिंग लैब में डॉ. सागरिका प्रधान की अगुवाई व डॉ. रेखा बारापात्रे व डॉ. एकता अग्रवाल के दिशा निर्देशन में यह आंकड़ा हासिल किया गया।

इस मौके पर डीन डॉ. नगरिया ने लैब में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसी लगन व सेवाभाव से योद्धा की तरह कार्य कर एक लाख कोरोना नमूने की संख्या को प्राप्त किया जा सकता है।

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिये डॉ. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. ज्योत्सना दुबे, डॉ. विनोद टंडन, डॉ. मनीषा, कु. मोनिका सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने रात दिन मेहनत की। इसके अलावा डॉ. नगरिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पुनीत भारद्वाज, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. आरती पांडे, समन्वयक डॉ. सुजीत नायक व अन्य चिकित्सकों व स्टाफ का योगदान रहा।

ज्ञात हो कि सिम्स में एंटिजन टेस्ट की संख्या भी 11 हजार पार कर गई है।

NO COMMENTS