बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने शहर प्रवास के दौरान रायपुर के पत्रकार सुमन पांडेय पर हुए हमले को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पं. श्यामलाल चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहते थे। उनके सपने को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।


पद्मश्री पं. श्याम लाल चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि देने उनके चितले कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचे बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना से भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा सामने आ चुका है, नकाब उतर चुका है। उनको लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। जो भाजपा का विरोध करेगा, वह राष्ट्र द्रोही है ऐसी मानसिकता है इनकी। जो भी उनका विरोध करता है उनके ऊपर मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं लेकिन अब जनता जान चुकी है। वे अभी जो पराजय मिली उसको बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। 15 साल के राज में 15 सीट पर पार्टी सिमट गई है।

खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे का हाल है तो पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के कार्यालय में चर्चा के दौरान कई बार ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है। अंतर्विरोध के कारण कार्यकर्ताओं के बीच उग्रता आ जाती है। अब उस घटना को पत्रकार तो कव्हर करेगा ही लेकिन वह जो चाहेंगे उसको कवर करें, जो ना चाहे उसको ना करें- यह सही नहीं है। हद तो यह है कि उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया और आरोपी जब छूटे तो उसका फूल-मालाओं से ऐसे स्वागत किया गया जैसे  देश की आजादी की लड़ाई लड़ करके जेल से बाहर बाहर आया हो। यह तो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।

चतुर्वेदी जी के सपना ल पूरा करबो


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी ने पूरे जीवन छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की और राजभाषा को आगे बढ़ाने के लिए काम किया उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ी राजभाषा बने आठवीं अनुसूची में शामिल हो, अब उस काम को हम सब लोग मिलकर के पूरा करेंगे। बघेल ने कहा कि पंडित श्याम लाल जी का भाषण सुनने के लिए वे कई बार बिलासपुर आए उनका छत्तीसगढ़ी भाषण  वह बहुत गुरतुर, मीठा। उनके पास छत्तीसगढ़ी के पुराने शब्दों का संग्रह रहा। वह खालिस छत्तीसगढ़ी प्रयोग करते थे। छत्तीसगढ़ी वैसे ही बहुत मीठी भाषा है छत्तीसगढ़ की और छत्तीसगढ़ी की सेवा करते हुए पंडित श्याम लाल जी चले गए। इसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है। उनकी अंत्येष्टि और  तेरहवीं के कार्यक्रम में नहीं आ सका था इसलिए आज उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर आया हूं।

बजट और मंतूराम पर जवाब

मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आने वाले विधानसभा सत्र के बजट सत्र में क्या तोहफा देने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव घोषणा पत्र के कई वायदे पूरे कर दिये हैं, बजट में भी कुछ खास रहेगा, थोड़ा इंतजार करिये।

अंतागढ़ टेप कांड में आरोपी बनाये गए पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार द्वारा हाईकोर्ट में आज याचिका दायर की गई है कि एसआईटी की जांच रोकी जाये। बघेल ने इस बारे में किये गए सवाल पर कहा कि अदालत जाना सबका अधिकार है, वे जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर कांग्रेस नेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका चकरभाठा हवाई अड्डे पर आत्मीय स्वागत किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here