सभी विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं की बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई

बिलासपुर। रविवार को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में आनेवाले बिलासपुर मस्तुरी, बिल्हा, बेलतरा, तखतपुर, कोटा, लोरमी और मुंगेली में विधानसभा प्रत्याशी-विधायकों की बैठक हुई, जिसमे अब तक की गई चुनावी समीकरण, को लेकर चर्चा हुई।

दो अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के नामांकन दाखिले के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों के आगमन को भव्य स्वरूप देने पर विचार-मंथन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अटल ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आम आदमी का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के  लिए 72 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है, इससे लोगों में नव चेतना जागृत हुई है, क्यों कि आम आदमी को आर्थिक हैसियत देने के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा।

इस बाद लोकसभा प्रत्याशी अटल लिंक रोड के आईएमए भवन में संभागीय पत्रकार सम्मान समारोह में हिस्सा लिया।सघन-जनसंपर्क की शुरुवात तिफरा से शुरू करते हुए बिल्हा विधानसभा के सुदूरवर्ती गांवो में गये।इस मौके पर उन्होंने तिफरा और बिल्हा ब्लाक कांग्रेस की बैठक ली।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला सिरगिट्टी तक चलता रहा जहाँ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतनाम सिंह खनूजा, पवन साहू अजय शुक्ल के साथ कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव की पत्नी नीतू श्रीवास्तव ने रविवार को घर-घर दस्तक देकर अपने पति के लिए आशीर्वाद माँगा। शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पाण्डेय के साथ उन्होंने चांटीडीह, चिंगराज तथा सरकंडा के जबड़ापारा में सघन-जनसंपर्क किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here