विकास यात्रा के दूसरे चरण में पांच सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बिलासपुर, तखतपुर और लोरमी में कार्यक्रम होगा। वे इस बार विकास रथ में भी घूमेंगे। बिलासपुर में वे शिक्षक दिवस मनाएंगे और उनका रात्रि विश्राम भी होगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे रायपुर से हेलीकॉप्टर से डोंगरगढ़ जाएंगे। वहां मंदिर दर्शन और मूजा के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपपहर भोजन व विश्राम के बाद अपरान्ह तीन बजे हेलीकॉप्टर से लोरमी पहुंचेंगे। यहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे तखतपुर पहुंचेंगे और यहां उनकी आधे घंटे की एक स्वागत सभा होगी। तखतपुर से बिलासपुर तक वे विकास रथ में सवार होकर तिफरा होते हुए बिलासपुर पहुंचेंगे। तिफरा में शाम 5.30 बजे उनके स्वागत में सभा होगी। तिफरा में ही एसटी, एससी ओबीसी शिक्षकों के सम्मेलन में वे शाम 6 बजे 6.30 बजे तक शामिल होंगे। बिलासपुर में उनकी आमसभा शाम 6.45 से 7.30 बजे तक रखी गई है। इसके बाद रात 8 बजे वे मीसाबंदियों से मिलेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here