Home अपडेट मेधावी छात्रा से सीएम ने की बात, दिए लैपटॉप और 50 हजार...

मेधावी छात्रा से सीएम ने की बात, दिए लैपटॉप और 50 हजार रुपए नगद

दुर्ग. दुर्ग जिले की मेधावी छात्रा नीट परीक्षा में 1822वीं रैंक हासिल किया है। इस पर हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उससे फोन पर बातचीत की और उसे आर्थिक मदद पहुंचाते हुए एक लैपटॉप भी दिया है। मेधावी छात्रा स्वाति बघेल दुर्ग जिले के ग्राम गोड़ पेंड्री की रहने वाली है।

दुर्ग जिले के ग्राम गोड़ पेंड्री में रहने वाली मेधावी छात्रा खुशबू कुर्रे को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने नीट परीक्षा में 1822 वी रैंक पाने पर उससे फोन पर बातचीत की और शुक्रवार की शाम भिलाई 3 मुख्यमंत्री निवास में मुक्तेश्वरी बघेल पुत्री स्वाति बघेल पुत्र चैतन्य बघेल की मौजूदगी में 50.000 नगद राशि और लैपटॉप दिया।

खुशबू कुर्रे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत न हो इसे लेकर प्रदेश के मुखिया ने यह नेक पहल की। खुशबू के पिता गांव में ही मोटर साइकिल बनाने का कार्य करते हैं। खुशबू प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा के रूप में जानी जाती है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा दी गई सौगात के लिए खुशबू सहित उसके परिवार में भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS