मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह 24 सितंबर को पेंड्रा विकासखण्ड के ग्राम कोटमी में अटल विकास यात्रा के तहत शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री 18 सितंबर को कोटा में अटल विकास यात्रा के तहत आए थे। इसी माह पांच सितम्बर को वे तखतपुर व बिलासपुर आए थे। 

कोटमी प्रवास के दौरान वे विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 24 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजे कोटमी पहुंचेंगे। वे 319 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरण करेंगे। वे 113 करोड़ 44 लाख के 26 कार्यों का भूमिपूजन एवं 18 करोड़ 24 लाख के 23 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वाले भूमिपूजन में प्रमुख रूप से 54.26 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर लंबे पेंड्रा बाइपास मार्ग 36.03 करोड़ की लागत से 13 किलोमीटर लंबे सिवनी से मरवाही मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 11.56 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर लंबे बसंतपुर से भांडी मार्ग सड़क का उन्नयन एवं चौड़ीकरण 7.07 करोड़ की लागत से ग्राम पंचायत परासी में एनीकट और 87 लाख की लागत से शासकीय उद्यानिकी नर्सरी लालपुर में अहाता निर्माण कार्य शामिल हैं।

लोकार्पण किये जाने वाले प्रमुख कार्यों में 6.55 करोड़ की लागत से सोन नदी पर दानीकुंडी से देवरीडांड मार्क पर पुल निर्माण, 2.76 करोड़ की लागत से सोखनदी पर मेदुका दर्री से गम्मा टोला मार्ग पर पुल निर्माण, 2.56 करोड़ की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिवनी मरवाही, 2.12 करोड़ की लागत से बस्ती व्यपर्तन मार्ग गौरेला और 45 लाख की लागत से तिलोरा पेंड्रा में बरमुड़ा स्टॉपडेम निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here