मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक अगस्त को बिलासपुर आएंगे। वे यहां मोबाइल तिहार कार्यक्रम के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ. सिंह रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11.30 बजे एसईसीएल हेलीपेड पहुंचेंगे। वे वहां से जिला चिकित्सालय परिसर पहुंचकर सौ बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउंड में आयोजित मोबाइल तिहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं पर हमर बिलासपुर जल अवतरण संकल्प का विधिवत अधिष्ठान कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल करेंगे। जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद लखन लाल साहू आदि नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे।

इस दौरान डॉ सिंह विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री वितरित करेंगे। पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री जिला न्यायालय परिसर पहुंचेंगे। वे वहां जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बिलासपुर से अपराह्न 02.40 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर प्रस्थान करेंगे।

इन स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारी में जिला प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। पुलिस ग्राउंड में मंच तैयार कर लिया गया है। यहां एक विशाल वाटरप्रूफ पांडाल भी तैयार किया गया है। प्रवेश के लिए सात अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here