बिलासपुर । कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने शुक्रवार को यहां मंथन सभाकक्ष में नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सड़क के दोनों तरफ तत्काल रूप से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर और अन्य नगरीय निकायों में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है। इसके साथ ही दुकानदारों ने भी अवैध रूप से आगे तक दुकानें बढ़ा कर रखी हैं। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। जो दुकानदार सड़क तक दुकान को फैलाकर रखे हैं, उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी करें। सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग भी न होने पाये। बैठक में एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि सड़कों तक दुकानें बढ़ने से यातायात प्रभावित हो रहा है। अतिक्रमण हटाने में पुलिस भी सहायता करेगी।

डॉ अलंग ने निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में मल्टीलेवल पार्किंग पर भी विचार विमर्श किया। स्मार्ट सिटी की कंसल्टेंट कंपनी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की मल्टीलेवल पार्किंग की जानकारी दी। प्रस्तावित स्मार्ट सिटी के बारे में बताया कि ट्रैफिक को दुरस्त रखने के लिये इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम रहेगा,जिससे यातायात सुगम रहेगा। इस व्यवस्था में सिग्नल भी इंटेलिजेंस सिस्टम पर आधारित होंगे। विभिन्न जगहों पर सिटी सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की मदद से गलत पार्किंग और गलत साइड से आवागमन पर रोक लगाई जा सकेगी। ये सभी गतिविधियां इंटीग्रेटेड सिस्टम में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएंगी। कलेक्टर ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में  सड़कों पर आपात् स्थिति में महिलाओं की मदद के लिये ऐप विकसित करें, जो उन्हें आपात स्थिति में हर प्रकार की सहायता कर सके। बैठक में अपर कलेक्टर बी एस उइके, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय, एसडीएम बिलासपुर देवेंद्र पटेल, वीरेंद्र लकड़ा, कीर्तिमान राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here