विधायक धर्मजीत सिंह, रश्मि सिंह व आईजी प्रदीप गुप्ता बने अतिथि 

बिलासपुर। डीपी विप्र कॉलेज में दो दिन तक रंगारंग यूथ कार्निवाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चला। दूसरे दिन सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

गुरुवार को यूथ कार्निवाल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता ने स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर कॉलेज परिवार को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को प्राध्यापकों से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने इस दौरान अपने कॉलेज के दिनों को याद किया। नगर निगम बिलासपुर के कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने अपने विद्यार्थी जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यूथ कार्निवाल जैसे कार्यक्रमों से व्यक्तित्व को नई दिशा मिलती है। प्राचार्य डॉ. सुनन्दा तिजारे ने अतिथियों के स्वागत में उद्बोधन दिया। एल्यूमिनी कमेटी के अध्यक्ष व आशीर्वाद पैनल के संयोजक अविनाश सेट्टी ने छात्र-छात्राओं को स्वयं जागृत होने का आह्वान किया। डॉ. विमल पटेल ने अतिथियों का परिचय दिया। छात्र संघ के अंकुश मौर्य ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रशासन समिति के सदस्य, प्राध्यापक गण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण समारोह में शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर पहंचे। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। उन्होंने डीपी विप्र कॉलेज को छत्तीसगढ़ का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज बताया और कहा कि वे इसकी तरक्की के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह ने की। उन्होंने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके सफलता की कामना की। प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर कॉलेज में पूरे वर्ष प्रेरणास्पद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्राचार्य सुनंदा तिजारे ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मनीष गुप्ता को तथा छात्रा का पुरस्कार निधि साहू को दिया गया। मनोज श्रीवास स्टूडेंट ऑफ द ईयर से पुरस्कृत हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना से शीला बंजारे, राजेन्द्र तथा धनेश रजक को पुरस्कृत किया गया। नवप्रवेशित छात्र शुभ उपाध्याय, छात्रा साक्षी सिंह, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संतोष यादव व जयश्री हुमने को भी पुरस्कृत किया गया। आभार प्रदर्शन आशीर्वाद पैनल के छात्र प्रशान्त पटेल ने किया। कार्यक्रम के पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया, जिसका अतिथियों, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् छात्र अंकुश मौर्य ने आभार प्रदर्शन किया। दो दिनों के इन सभी कार्यक्रमों का संचालन डॉ. एमएस तम्बोली ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here