बिलासपुर । लोकसभा चुनाव के लिये कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में आज से ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग शुरू कर दी गई। कमीशनिंग के दौरान ईवीएम में प्रत्याशियों की क्रमवार सूची अपडेट की जा रही है। इसके साथ ही वीवीपैट में बैटरी, पेपर रोल भी लगाये जा रहे हैं, साथ ही आवश्यक पेपर सीलिंग भी की जा रही है।

जिले में आने वाली 7 विधानसभा सीटों बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर और मरवाही के लिये कमीशनिंग यहां की जा रही है। मरवाही विधानसभा के लिये कोरबा लोकसभा के प्रत्याशियों की ईवीएम में कमीशनिंग की प्रक्रिया की जा रही है। कमीशनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल एवं सभी सम्बन्धित विधानसभाओं के एआरओ उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस, भाजपा व बसपा सहित 35 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके चलते एक बूथ में दो ईवीएम मशीनों के जरिये प्रत्याशियों के नाम प्रदर्शित किये जाएंगे। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होने जा रहा है उनमें बिलासपुर भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here