बिल्हा के पास बसे ग्राम भैंसबोड के ग्रामीण आज कलेक्टर के पास रोजगार सहायक को हटाने की मांग को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि रोजगार सहायक उमेश रात्रे द्वारा अपने परिवार के सदस्यों एवं हितैषियों को फायदा पहुंचाने के लिए मास्टर रोल में गड़बड़ी की जा रही है साथ ही ग्रामीणों के रोजगार की राशि का गबन कर दिया जा रहा है।

जनदर्शन में ग्रामीणों ने शिकायत की कि मनरेगा के तहत पुराने तालाब का गहरीकरण व भूमि सुधार हुआ और एक नए तालाब का भी निर्माण कार्य हुआ. इस काम में जो मौजूद नहीं थे उनका नाम सहायक रोजगार ने फर्जी तरीके से जोड़ा और उन्हें भुगतान कर दिया। दूसरी ओर जो मजदूर काम पर लगे थे उनके भुगतान में देरी की जा रही है। पीड़़ित मजदूरों की संख्या 35 से 40 हैं और उन्होंने करीब डेढ़ माह तक मनरेगा का काम किया है। मजदूरों के साथ पहुंचे ग्राम के सत्यनारायण बंजारे ने बताया कि जनदर्शन में ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा इस मामले की शिकायत पूर्व में ही जनपद सीईओ और एसडीएम से की जा चुकी है मगर कोई  कार्रवाई नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here