कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सोमवार को बैगा आदिवासी छात्राएं आज हास्टल अधीक्षिका की शिकायत लेकर पहुंची।

मंदिर चौक जरहाभाठा के पास स्थित अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं का कहना है कि वे हॉस्टल अधीक्षिका की प्रताड़ना से परेशान हैं। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उन्होंने छात्रावास अधीक्षिका द्वारा उनके साथ किए जा रहे भेदभाव व अन्याय को बताया। शिकायत करने वाली छात्राएं दसवीं, आठवीं तथा अन्य कक्षाओं में अध्ययनरत हैं।

छात्राओं का कहना है कि उनके साथ हास्टल में छुआ-छूत व भेदभाव किया जाता है। भरपेट खाना नहीं मिलता,  मारपीट की जाती है। तबियत खराब होने पर न हॉस्पिटल ले जाया जाता ना ही दवा दी जाती है। सिर में तेज दर्द और तबियत खराब होने के बावजूद उन्हे स्कूल जाने पर मजबूर किया जाता है या फिर अपने मां-बाप को बुलाकर इलाज कराने की बात कही जाती है। उन्होंने अधीक्षिका अल्पना तिवारी पर कार्रवाई करने तथा हॉस्टल में जरूरी सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

छात्राओं से निराधार शिकायत कराई गई-तिवारी 

दूसरी तरफ अल्पना तिवारी का आरोप है कि इस शिकायत के पीछे पूर्व अधीक्षक अनुराधा ध्रुव का हाथ है। वह कई माह से यहां से रिलीव होने से बच रही थी। हाल ही में उसे रिलीव किया गया तो सुनने में आया कि वह मेडिकल लीव पर चली गई है। जिस छात्रा रजनी ध्रुव ने शिकायत की है, वह दो दिन पहले ही हॉस्टल आई है। जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार हैं। यहां पर और भी छात्रावास चलते हैं, किसी से भी पता कर लीजिए शिकायतें निराधार है। मैं छात्राओं से कभी दुर्व्यवहार नहीं करती न ही भेदभाव करती। बच्चों को अच्छा खाना मिले यह चाहती हूं। मेैं खुद ही बाजार जाकर सब्जियां खरीदकर लाती हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here