Home अपडेट राशन दुकानदार पर चावल, शक्कर के गबन का आरोप, कार्रवाई की मांग...

राशन दुकानदार पर चावल, शक्कर के गबन का आरोप, कार्रवाई की मांग पर छजकां नेता ग्रामीणों साथ पहुंचे कलेक्टोरेट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि खैरा, जयरामनगर के उचित मूल्य दुकानदार जगदीप सोनी ने अक्टूबर और नवंबर माह के चावल, शक्कर और नमक का गबन कर लिया है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को आज तक यह राशन नहीं मिल सका है। इस मामले में जांच भी हुई थी, जिसमें खाद्य निरीक्षक और सहकारिता निरीक्षक ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया था, पर विक्रेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई न ही ग्रामीणों को उक्त राशन मिला। दर्जनों ग्रामीणों से हस्ताक्षरित ज्ञापन में मांग की गई है कि उन्हें अक्टूबर और नवंबर का राशन दिलाया जाये और विक्रेता सोनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये।

एक अन्य ज्ञापन में महासंघ ने मांग की है कि यहां सामाजिक सुरक्षा व वृद्धावस्था पेंशन का विगत एक साल से भुगतान हितग्राहियों को नहीं किया जा रहा है। ग्राम सरपंच और सचिव से पूछे जाने पर वे कहते हैं कि राशि पंचायत में नहीं पहुंची है, इसलिए भुगतान नहीं हो पाया है. इससे हितग्राही अत्यन्त परेशान हैं।

NO COMMENTS