Home अपडेट कुदुदंड पहुंची कांग्रेसः अरपा प्रोजेक्ट को लेकर आक्रोश, भयादोहन व एनओसी के...

कुदुदंड पहुंची कांग्रेसः अरपा प्रोजेक्ट को लेकर आक्रोश, भयादोहन व एनओसी के नाम पर वसूली की मिली शिकायत

कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा कुदुदंड में।

शहर कांग्रेस कमेटी इन दिनों वार्डों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इसी सिलसिले में आज वे वार्ड नंबर दो में लोगों के घर-घर जाकर नेतृत्व में बदलाव लाने की अपील की।

तुलजा भवानी मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा में कांग्रेसजनों से नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने शिकायत की कि अरपा प्रोजेक्ट के नाम पर साडा बनाकर उनका भयादोहन किया जा रहा है। एनओसी के नाम पर वसूली की जा रही है और खरीदी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कांग्रेसियों ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें आप-बीती सुनाई कि किस तरह वे मुसीबत के समय भी जमीन नहीं बेच पाए। उन्हें दलालों के पास अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ी।

कांग्रेसियों ने कहा कि लोगों ने स्पष्ट रूप से बताया कि मंत्री ने कुदुदंड में एक भी विकास कार्य नहीं किया है। नालियां कचरे से भरी है। सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था नियमित नहीं है। मंत्री इस वार्ड में लम्बे समय से नहीं आए। इस यात्रा में आज धर्मेश शर्मा, विजय पांडेय, शिवा मिश्रा, अटल श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, महेश दुबे, एसपी चतुर्वेदी, तैय्यब हुसैन, राजेश शुक्ला आदि शामिल थे।

 

 

NO COMMENTS