कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव समर्थन जुटाने सघन जनसम्पर्क में

बिलासपुर। कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 60 महीनों और छत्तीसगढ़ सरकार के 60 दिनों की तुलना कर रहे हैं। वे मतदाताओं को समझा रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ घंटों बाद से ही जनहित में ऐतिहासिक फैसले लेकर जो काम करना शुरू हुआ वो दिल्ली में सरकार बनने पर चार गुनी रफ्तार से होगा।

श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा के रतनपुर ब्लॉक के दौरे के दौरान व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस जनभागीदारी और सत्ता के विकेन्द्रीकरण में विश्वास करते हुए सबकी भागीदारी से देश का विकास करती है जबकि भाजपा में सारे कार्य व्यक्ति विशेष को ताकतवर बनाने व अंधभक्ति के लिए किए जाते हैं। भाजपा देश और देश की जनता को खरीद फरोख्त के सामान की तरह व्यावासायिक राजनीति करती है जबकि कांग्रेस देश का समुचित विकास चाहती है। भाजपा और मोदी सिर्फ पांच साल में एक बार जनता के पास पहुंचा करती है और उन्हें सिर्फ मतदाता के रूप में वे देखा करते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण सिंह चौहान के साथ रतनपुर बेलगहना ब्लॉक के सघन जनसंपर्क में निकले अटल श्रीवास्तव ने अनेक नुक्कड़ सभाएं गांवों में पहुंचकर की और पैदल घूमकर जनसमर्थन मांगा। केशरवानी ने संगठन के बूथ, सेक्टर, जोन पदाधिकारियों को सक्रिय रहने का आह्वान किया। प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण चौहान, विभोर सिंह, आनंद जायसवाल, संदीप शुक्ला ने कांग्रेस सरकार को जनता की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश और देश में विकास के मुद्दे, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, अराजकता आदि से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार नए नए षड्यंत्र रच रही इससे हम सबको सावधान रहना होगा। 2014 के घोषणा पत्र पर भाजपा को चुनौती देनी होगी की उसमें की गई सब घोषणाएं हवा हवाई क्यों हो गयी।

रतनपुर में श्रीवास्तव ने शहीद नूतन सोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी ने कहा कि भाजपा राज में स्थानीय निकायों की शक्तियों को छीनने का कार्य तेजी से हुआ। निर्वाचित जनप्रतिनिधि महत्वहीन और अप्रांसगिक बन गए, अफसरशाही हावी है। रतनुपर नगर सहित नवागांव, पोड़ी, खोंगसरा, सोनपुरी सहित दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क के दौरान गांवों में ग्रामीणों ने प्रत्याशी का जोरदार स्वागत कर विजयी बनाने का संकल्प लिया। जनसंपर्क में शामिल प्रमुख कांग्रेसियों में राकेश शर्मा, नीरज जायसवाल, आनंद शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्षद, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व सहकारिता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि थे।

आसपा ने दिया समर्थन

आप सबकी पार्टी नाम से पंजीकृत राजनैतिक दल आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सेठ ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। सेठ ने कहा कि वे कांग्रेस की रीति-नीति, घोषणा पत्र व योग्य प्रत्याशी से प्रभावित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here