विधायक पांडेय ने करगीरोड कोटा में 38 सौ से अधिक किसानों को सौंपा ऋण माफी प्रमाण-पत्र

करगीरोड (कोटा)। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने 3843 किसानों को शनिवार को सहकारी बैंक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में अल्पकालीन ऋण माफी का प्रमाण-पत्र सौंपा।

बिलासपुर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधीन करगीरोड शाखा की नौ समितियों नेवरा,भरारी, करगीखुर्द, धूमा, पीपरतराई, करगीकला, मिट्ठू-नवागांव, बेलगहना और  कोटा समितियों के कृषक इससे लाभान्वित हुए हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आदित्य दीक्षित, संतोष गुप्ता, सुरेश चौहान, प्रकाश जायसवाल, लच्छू महाराज, सहकारी सेवा कोटा के अध्यक्ष दिलहरण सिंह राज व संतोष मिश्रा थे।

मुख्य अतिथि पाण्डेय ने सभा को समबोधन करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की पूर्व की सरकार ने किसानों को आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया। वतर्मान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का ऋण माफ  करने का वादा किया था। इसके आधे से ज्यादा वादे आज पूरे किये जा चुके हैं। सुदूर आदिवासी इलाके में इसी साल से तेंदूपत्ता में बोनस देना भी शुरू कर दिया गया है। गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन वाले परिवारों को 35 किलो चावल देना इसी सत्र से चालू कर दिया गया।

पाण्डेय ने कहा कि कोटा मेरी कर्म भूमि है मै और कोटा क्षेत्र के लिये मै हर हमेशा उपलब्ध हूं। पांडेय ने बताया कि शासकीय कन्या शाला कोटा के नये भवन के लिए तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है।  कोटा ब्लॉक के प्रमुख स्कूल शासकीय डीकेपी उच्चतर माध्यमिक शाला के लिए नए भवन निर्माण के लिए पत्राचार जारी है।

कार्यक्रम में अहमद कुरैशी, घनश्याम तिवारी, आदेश यादव, हरीश चौबे, हासिम अली, यासीन अली, शिवा पांडे, छोटू खान, सुभाष अग्रवाल, राम अग्रवाल, कोटा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, कोटा तहसीलदार कमलेश मिरी, कोटा जनपद पंचायत सीईओ राजेंद्र पाण्डेय, बैंक प्रबंधक व बडी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यासीन खांन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here