प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर रायपुर फोरलेन का नहीं बन पाना और बिलासपुर से हवाई सेवा का शुरू नहीं हो पाना स्थानीय विधायक एवं मंत्री अमर अग्रवाल एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक की नाकामी है।

श्रीवास्तव ने कहा कि हाईकोर्ट ने फोरलेन मामले में हदें पार हो जाने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों और ठेकेदारों को बुलाया है। वास्तविकता यह है कि ठेकेदार और अधिकारी काम मिलते ही मंत्रियों के बंगलों का चक्कर लगाते हैं और फिर मंत्री नेताओं का उन पर नियंत्रण नहीं रहता। फोर लेन आते ही जमीन दलाली का काम शुरू हुआ, फिर टेंडर की दलाली हुई और अब निर्माण के दौरान कमीशन का काम चल रहा है। जिले में तीन भाजपा विधायक, एक मंत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष, संसदीय सचिव, महिला आयोग अध्यक्ष, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष जैसे अनेक ओहदेदार नेता हैं फिर भी एक सड़क बनाने के लिए न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है, यह शर्म की बात है। बिलासपुर से रायपुर दो की जगह पांच घंटे में लोग पहुंच रहे हैं, लोग बलौदाबाजार के रास्ते का इस्तेमाल करने लगे हैं। मुख्यमंत्री को विकास की चिड़िया दिखाने के लिए रायपुर के रास्ते रोड शो करना था, तखतपुर के रास्ते से उन्हें लाया गया। मंत्री अमर अग्रवाल को इस बात का भी जनता को जवाब देना चाहिए कि बार बार न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी हवाई सेवा आज तक बिलासपुर से शुरू क्यों नहीं हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here