Home अपडेट टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग, कांग्रेसी...

टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग, कांग्रेसी पहुंचे थानेे

सिविल लाइन थाना बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता।

बिलासपुर। कांग्रेस नेताओं ने आज सिविल लाइन थाने में एक आवेदन देकर भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व केंद्र नेताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, तैयब हुसैन आदि ने ज्ञापन में कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी और मनगढ़ंत न्यूज़ समाचार साझा करके देश में सांप्रदायिकता और हिंसा फैलाने के प्रयास किया है। इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए, 153ए,  295ए,  298, 499 503, 504 एवं 505 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि जब जब भाजपा और मोदी सरकार किसी मसले पर विफल होती है और उसके खिलाफ विरोध में स्वर उठते हैं तब वह जनता का ध्यान हटाने के लिए इसी प्रकार के फर्जी हथकंडे अपनाती है। फर्जी टूल किट के माध्यम से भाजपा मोदी के माथे पर लगी महामारी से लड़ने में विफलता की कालिख को मिटाना चाहती है।

NO COMMENTS