गुरु घासीदास जयंती पर आज जगह-जगह विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी ने उनकी जयंती पर रखे गए एक कार्यक्रम में उनके बताये मार्ग पर चलने की शपथ ली।

कार्यक्रम के संयोजक ज़फ़र अली ने कहा कि समाज और कालखंड से संत ऊपर होते हैं। उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहते हैं। बाबा गुरुघासीदास ने नशामुक्ति, व्याभिचार, छुआ-छूत, शोषण आदि के विरुद्ध सात सूत्री नियम बनाये थे। इस मौके पर एस पी चतुर्वेदी, एस एल रात्रे, ऋषि पांडेय, चंद्रशेखर मिश्रा, जसबीर गुम्बर, आशा सिंह, जिनेश जैन व शैलेन्द्र जायसवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अखिलेश बाजपेयी, माधव ओत्तलवार, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, अशोक भंडारी, कुंती बरकुड़े, सुभाष ठाकुर, ममता साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जरहाभाठा में युवकों ने जैतखंभ की पूजा की और गुरु घासीदास के चित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण किया। उन्होंने गुरु घासीदास के बताये रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। जगह-जगह पंथी नृत्य प्रतियोगिताएं भी रखी गई थीं, जिसमें गुरु घासीदास के संदेशों को व्यक्त किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here