इधर तोरवा में लाठी चार्ज वाले पोस्टर फाड़े गए तोरवा थाने में शिकायत

18 सितंबर को कांग्रेस भवन में लाठी चार्ज के बाद कांग्रेसियों द्वारा मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यक्रमों का विरोध जारी है। इसी सिलसिले में कल व्यापार विहार में प्लेैनेटैरियम के भूमिपूजन के पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे करीब 100 कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बार उन्हें निजी मुचलके पर रिहा किया गया।

कांग्रेस का प्लेैनेटैरियम के निर्माण के लिए पेड़ों को ऑक्सीजोन के लिए लगाए गए पौधों को लेकर भी विरोध है। उन्होंने मंत्री का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर धरना दे दिया। मंत्री के पहुंचने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर तारबाहर थाने लाया गया। वहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तक उन्हें रोककर रखा गया। इस बार उनकी निःशर्त रिहाई नहीं की गई, बल्कि प्रत्येक को 10 हजार रुपए के मुचलके पर छोड़ा गया है।

इधर कांग्रेस ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रेलवे परिक्षेत्र इकाई के महामंत्री राकेश सिंह ने शिकायत में कहा है कि बीते तीन अक्टूबर को सुबह 10 बजे उन्हें जानकारी मिली कि जिला कांग्रेस शहर की ओर से लगाए गए 18 सितंबर की लाठी चार्ज वाली घटना से सम्बन्धित कई पोस्टर अज्ञात लोगों ने फाड़ दिए। ये पोस्टर तिलती चौक, तोरवा थाना चौक, रेलवे हास्पिटल चौक, बाबू खोली चौक इत्यादि स्थानों पर लगाये गए थे। उन्हें आशंका है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया है ताकि कांग्रेसजनों में आक्रोश फैले और शहर की शांति व्यवस्था भंग हो। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि घटना की शिकायत सीएसपी कोतवाली से भी की गई है और पोस्टर फाड़ने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here