Home अपडेट देश में बेहतर हो रही कोरोना की स्थिति, पिछले 24 घंटे में...

देश में बेहतर हो रही कोरोना की स्थिति, पिछले 24 घंटे में मिले 44 हजार नए मामले, देखें ताजा आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में कोरोना का कहर थोड़ा कम हुआ है. देश में कोरोना के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. वहीं रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 44 हजार 281 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 6557 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 512 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5 लाख से कम रह गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना महामारी को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 80 लाख को पार कर गया. हालांकि, संक्रमितों की संख्या भी 86 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 1.27 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 92.79 फीसद और मृत्युदर गिरकर 1.48 फीसद पर आ गई है.

 

NO COMMENTS