तीन नाबालिग सहित 6 धरे गए, दो बाइक और 17 मोबाइल बरामद

पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चोरी के चार मामलों में आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें तीन नाबालिग हैं। इनसे 17 मोबाइल और दो बाइक बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए के आसपास है।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कुछ नाबालिग शहर में घूमकर बाइक चोरी तथा मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने यदुनंदन नगर तिफरा से दो व राजकिशोर नगर से एक नाबालिग को पकड़कर पूछताछ की। तीनों ने चोरी को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उनके पास से दर्रीघाट से चुराई गई लाल रंग की पल्सर बाइक और नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए।

गंगानगर फेस टू में 16-17 जून की रात को एक मकान के भीतर से मोबाइल और नगद रकम की चोरी हुई थी। पुलिस ने बलौदाबाजार जिले के भटगांव निवासी धर्मेन्द्र चौहान को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया। इससे एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया। इसे उसने मंगला से चोरी करना बताया है। इसके मालिक का अभी पता नहीं चला है। यह मोबाइल करीब 20 हजार रुपए का है।

क्राइम ब्रांच टीम को पता चला कि चकरभाठा थाने की बोदरी परसदा निवासी 20 वर्षीय राजेश उर्फ लक्की यादव चोरी की मोबाइल बेचने के फिराक में घूम रहा है। उसका चोरी के मामले में पहले भी चालान हो चुका है। उससे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि राजीव प्लाजा, चकरभाठा और तिफरा की मोबाइल दुकानों से चोरी करने की बात बताई। इससे कुल 6 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

क्राइम ब्रांच को पता चला कि मूल रूप से मुंगेली का रहने वाला वीरेन्द्र धृतलहरे इस समय अमेरी ग्राम में रहकर चोरी की होन्डा शाइन मोटरसाइकिल में घूम रहा है। उससे 40 हजार की कीमत वाली यह बाइक जब्त कर ली गई है।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here