कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी ने भी साइकिल चलाकर बढ़ाया उत्साह

दृष्टि बाधित छात्राओं की थीम सांग लांच हुई

मतदाता जागरूकता के लिए आज नेहरू चौक से साइकिल रैली निकाली गई। रैली को कमिश्नर टी सी महावर, कलेक्टर पी दयानंद, एसपी आरिफ शेख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने स्वयं सायकिल चलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

कमिश्नर महावर ने कहा कि इस बार जिले में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लेना है। कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि जिसे भी मताधिकार मिला है उसे शत-प्रतिशत वोट तो करना ही है। साइकिल रैली में आज सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, ऐसा ही उत्साह मतदान के दिन भी होना चाहिये। रैली के समापन पर सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

यह भी देखेंः शत-प्रतिशत बिलासपुर, वोट तो देना ही है…

साइकिल रैली का सुबह साढे आठ बजे नेहरू चौक से शुरु होकर प्रताप चौक, सिम्स रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, सिटी कोतवाली रोड, जूना बिलासपुर, गांधी चौक, पुराना हाईकोर्ट रोड, टैगोर चौक, पीजीबीटी कॉलेज, तारबाहर चौक, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक होते हुये पुलिस ग्राउण्ड पर समापन हुआ। साइकिल रैली के समापन पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किया गया मतदाता जागरूकता पर थीम सॉन्ग को लॉन्च किया गया। दृष्टि बाधित छात्रों ने मतदाता जागरूकता थीम सॉन्ग गाकर प्रस्तुति दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here