सीवरेज पाइप की हर दिन 200 मीटर टेस्टिंग करने का निर्देश

बिलासपुर। नगर-निगम आयुक्त ने एक माह के भीतर शहर की सभी डेयरियों को गोकुल नगर में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। शिफ्टिंग नहीं करने पर धारा 133 के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

गुरुवार को नगर निगम सभा कक्ष में आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने कई मुद्दों पर समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि अब तक 56 डेयरियों को गोकुल नगर में शिफ्ट किया गया है। शेष को उन्होंने एक माह में शिफ्ट करने व नहीं किये जाने पर धारा 133 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जलकर और बाजार कर में कम वसूली को लेकर स्पायरो कंपनी को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया। अमृत मिशन योजना को दिसम्बर माह तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के  रुके हुए काम जल्द पूरा करने का निर्देश जोन कमिश्नरों को दिया गया। उन्होंने प्लाट व दुकान आबंटन की स्थिति की जानकारी ली और आबंटन में तेजी लाने कहा। उन्होंने शिकायत मांगों के आवेदनों की समीक्षा की।

बायोमैट्रिक्स से हाजिरी लेने के लिए उन्होंने ठेकेदार, वार्ड प्रभारी व सफाई सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया और कंट्रोल रूम से अपने क्षेत्र की सफाई की स्थिति देखने का निर्देश भी दिया। उन्होंने नगर के सभी नाले-नालियों में सौ प्रतिशत स्लैब डालने का निर्देश भी दिया है और अंडर ग्राउन्ड सीवरेज की टेस्टिंग में तेजी लाते हुए हर दिन 200 मीटर टेस्टिंग का लक्ष्य दिया है।

बैठक में अपर आयुक्त आर बी वर्मा, उपायुक्त दिलीप तिवारी, कार्यपालन यंत्री आर के मिश्रा सहित सिम्पलेक्स व अमृत मिशन योजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here