विधानसभा चुनाव 2018 के लिए आज नामांकन दाखिले के पहले दिन कोई खाता नहीं खुला लेकिन अमर अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, अमर अग्रवाल सहित 45 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए। कल 27 अक्टूबर को भी नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे हालांकि ये सोमवार या 2 नवंबर के पहले ही जमा कराए जा सकेंगे।

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये नाम निर्देशन प्रक्रिया प्रारूप 1 में नोटिफिकेशन के साथ ही 26 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन कुल 45 अभ्यर्थियों  ने प्रारूप 2 और प्रारूप 26(शपथ पत्र) लिए। जिला निर्वाचन कार्यालय में बने काउंटर से तीन बजे तक प्रारूप का वितरण किया गया। मरवाही विधानसभा के लिये तीन, कोटा व तखतपुर विधानसभा के लिए पांच-पांच, बिल्हा के लिए 13, बिलासपुर के लिए 12, बेलतरा के लिए 3 और मस्तूरी विधानसभा के लिए 4 प्रारूप लिए गए।

सभी अभ्यर्थियों को 4 सेट में प्रारूप दिये गये हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिये 5 हजार और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये 10 हजार रुपये जमानत राशि रखी गई है। 27 अक्टूबर को भी नामांकन पत्र खरीदे जा सकेंगे। 28 अक्टूबर को लोक अवकाश के कारण अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हो सकेंगे और न ही नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे।

जिन प्रमुख नेताओं के नाम से आज नामांकन पत्र खरीदे गए उनमें बिलासपुर से भाजपा के अमर अग्रवाल, कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव व अशोक अग्रवाल, आम आदमी पार्टी के डॉ. शैलेष आहूजा और उनकी पत्नी अंजू आहूजा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बृजेश साहू शामिल हैं। मस्तूरी से भाजपा के डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी और आम आदमी पार्टी के लक्ष्मी टंडन ने भी फॉर्म खरीदा। मरवाही से आप प्रत्याशी लाल जी मार्को, राष्ट्रीय गोडवाना पार्टी के संदीप पोर्ते व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रितु पेन्ड्राम ने नामांकन पत्र लिया। कोटा से राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला मार्को ने नामांकन पत्र खरीदा है। तखतपुर से जनता कांग्रेस प्रत्याशी संतोष कौशिक ने नामांकन खरीदा है। बिल्हा से आप प्रत्याशी जसबीर सिंह चावला तथा निधि चावला ने नामांकन पत्र खरीदा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here