Home अपडेट कर्तव्य, निष्ठा और समर्पण से पुलिस का नाम रोशन करें नव आरक्षक-प्रशांत...

कर्तव्य, निष्ठा और समर्पण से पुलिस का नाम रोशन करें नव आरक्षक-प्रशांत अग्रवाल

नव आरक्षकों का सम्मान।

बिलासपुर। पुलिस विभाग में पूरी व्यावसायिक दक्षता, शारीरिक क्षमता तत्परता और लगन के साथ जनसेवा की जरूरत होती है ।जो नए आरक्षक इस विभाग से जुड़ रहे हैं वह संगठन के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए समाज वह देश में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए समर्पित होने का कार्य करें।

यह बात जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बिलासा गुड़ी में नवनियुक्त आरक्षकों को संबोधित करते हुए कही।

अग्रवाल ने कहा कि हमारी सामान्य दिनचर्या में पुलिस की उपस्थिति का एहसास होना चाहिए। कर्तव्य के साथ-साथ हमें सेहत पर भी विशेष ध्यान रखना होगा। अग्रवाल ने विभाग में शामिल हुए नेशनल खिलाड़ियों को अभ्यास जारी रखने कहा है ताकि वे अपनी प्रतिभा को सामने लाकर पुलिस का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने नव नियुक्त आरक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी नव आरक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने बताया कि जिले के लिये 73 आरक्षक और 12 चालक आरक्षकों का चयन किया गया है। उनकी दिनचर्या के बारे में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई। सिटी एसपी उमेश कश्यप ने भी सभी नव आरक्षक में को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक नरेंद्र ध्रुव ने किया। आभार प्रदर्शन सूबेदार सोनू वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक रामनारायण अंचल, प्रधान आरक्षक आबिद हुसैन, राजेंद्र सिंह ठाकुर, ईश्वर चंद्र, प्रदीप पांडे आदि उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS