Home अपडेट डेल्टा प्लस वेरियंट का लक्षण किसी मरीज में नहीं मिला, 522 नमूनों...

डेल्टा प्लस वेरियंट का लक्षण किसी मरीज में नहीं मिला, 522 नमूनों की हो चुकी जांच

डेल्टा प्लस कोरोना संक्रमण।

बिलासपुर। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वेरियंट के मरीजों के मिलने के बाद जिले में भी गंभीर किस्म के मरीजों के सैंपल की जांच भुवनेश्वर की लैब में कराई जा रही है।

जिले में अब तक किसी भी मरीज में यह लक्षण नहीं मिला है। भुवनेश्वर के इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइसेंस (आईएलएस) की लैब में यह जांच कराई जा रही है। अब तक 522 सैंपल जांच के लिये भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। अब तक किसी भी मरीज में यह लक्षय नहीं मिला है। भुवनेश्वर लैब में ज्यादातर उन मरीजों का सैंपल जांच के लिये भेजा जा रहा है जो बाहर से यात्रा करके आये हैं।

NO COMMENTS