मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा पर बेलतरा पहुंचे, तहसील और पुलिस चौकी बनाने की घोषणा की

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज बेलतरा में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटलजी ने किया था और इसीलिए 15 साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अटल है और विकास की यह अटल यात्रा अगले पांच साल भी जारी रहेगी। उन्होंने बेलतरा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने तथा यहां पुलिस चौकी खोलने की घोषणा की।

अटल विकास यात्रा के तहत पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनसभा में उपस्थित से अपील की, कि जिस तरह वे लगातार भाजपा को जीत दिलाते आए हैं उसी तरह अगले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को जीत दिलाएं ताकि पूर्व विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को आज मनाए जा रहे जन्मदिन पर याद किया और कहा कि सरकार गरीब की सेवा के उनके लक्ष्य पर काम कर रही है। एक बार फिर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर धान बोनस और समर्थन मूल्य पर निशाना साधा और कहा कि वे सिर्फ मांग करते रहे कि धान की कीमत 2100 रुपए दो, हम आज केन्द्र के बढ़े समर्थन मूल्य और राज्य सरकार के बोनस के साथ प्रति क्विंटल यह दाम देने जा रहे हैं, जो देश में सर्वाधिक कीमत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 50-60 साल के शासन में सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उपस्थित जनसमूह से उन्होंने हामी भरवाई और कहा कि एक दो रुपए किलो चावल कांग्रेस ने कभी नहीं दिया, गरीबों के इलाज के लिए कोई राशि नहीं दी, धान की समर्थन मूल्य पर पांच क्विंटल की ढेरों शर्तें लादकर खरीदी का फैसला लिया। सबके लिए स्वास्थ्य बीमा, गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना तथा उज्ज्वला गैस योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा सड़क, भवन, पुल पुलिया तो बन जाते हैं पर ये दोनों योजनाएं ऐसी हैं जिससे हमारे-आपके बीच जीवन भर का अनुबंध हो गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, सौर सुजला, उजाला योजना, स्काई योजना, फ्लैट रेट बिजली आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक-एक योजना का नाम लेंगे तो बेलतरा में ही शाम हो जाएगी, आपको गांवों में जाकर देखना होगा कि एक-एक योजना पर काम किस प्रकार हुआ है। इसी को विकास कहते हैं। मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला गैस योजना में सर्वाधिक गैस कनेक्शन बांटे जाने पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि अकेले बेलतरा क्षेत्र में स्काई योजना के तहत 28 हजार मोबाइल फोन बांटे जा रहे हैं।

इससे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान तथा सांसद लखन लाल साहू ने अपने विचार रखे। दीवान की मांग पर उन्होंने बेलतरा उप-तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने और बेलतरा में पुलिस चौकी खोले जाने की घोषणा की। इसके पूर्व कलेक्टर पी. दयानंद ने बताया कि 64 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, द्वारिकेश पांडेय व बेलतरा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व आम जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here