अदानी की कम्पनी को मिला ठेका, सांसद लखन लाल साहू ने परियोजना की आधारशिला रखी

बिलासपुर। बिलासपुर में पाइप लाइन के जरिये घरों और प्रतिष्ठानों में सीएनजी पहुंचाने की सुविधा अगले साल तक मिलने लगेगी। इस परियोजना पर पाइप लाइन बिछाने के काम का आज उद्घाटन सांसद लखनलाल साहू ने किया। बिलासपुर के अलावा कोरबा तथा अनूपपुर जिले में भी यह सुविधा शुरू होगी। सीएनजी पंप स्टेशन भी खोले जायेंगे।
अदानी गैस।

सांसद साहू ने इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि सिलेंडर के जरिये एलपीजी गैस की जगह अब अगले साल तक पाइप लाइन के जरिये घरों,होटलों, अस्पतालों में गैस पहुंचाया जा सकेगा। शहडोल से पाइप लाइन जोड़ी जायेगी, जिसका फायदा बिलासपुर के अलावा अनूपपुर और कोरबा के लोगों को मिलेगा। वृद्धों, महिलाओं को गैस सिलेंडर की रिफिलिंग में होने वाली दिक्कत से इस परियोजना से निजात मिलेगी तथा ग्रामीण इलाकों में रिफिलिंग की समस्या से भी लोग मुक्त हो जायेंगे। यह केन्द्र सरकार की प्राकृतिक गैसों को सबके लिए सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। अच्छी बात यह है कि यह पाइप के जरिये मिलने वाला सीएनजी गैस कनेक्शन वर्तमान एलपीजी सिलेंडर की कीमत से करीब 25-30 फीसदी सस्ता मिलेगा। महापौर किशोर राय ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में उपस्थित अदानी गैस लिमिटेड के वाइस चेयरमेन पीयूष त्रिपाठी और महाप्रबंधक अमित मलिक ने बताया कि खुली बोली के जरिये पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड की ओर से इस क्षेत्र के 49 हजार वर्गकिलोमीटर में पाइप लाइन के जरिये सीएनजी गैस पहुंचाने का ठेका उन्हें मिला है। इससे बिलासपुर, कोरबा व अनूपपुर जिले की करीब 48 लाख की आबादी और 10.5 लाख घरों को सुविधा मिल सकेगी। घरों में प्रयुक्त होने वाला तरल गैस एलपीजी होता है, जबकि यह सीएनजी है,जिससे दिल्ली में बसें चलती हैं। पाइप लाइन से गैस पहुंचाने का काम दिल्ली, हरियाणा, गुजरात जैसे कुछ राज्यों के कई शहरों में पहले से चल रहा है।

मलिक ने कई सवालों के जवाब भी दिये। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन से गैस लेने के लिए अपना पुराना सिलेंडर कम्पनी को वापस करना होगा, लेकिन यह उनके नाम पर ही दर्ज रहेगा। यदि वे कभी पाइप लाइन से गैस न लेकर वापस सिलेंडर की ओर जाना चाहते हैं, तो उन्हें पाइप से सप्लाई बन्द कर दी जायेगी और सिलेंडर वापस मिल जायेगा। यह करीब 25-30 प्रतिशत सस्ता रहेगा। कनेक्शन इंस्टाल करने के लिए पांच हजार रुपये देना पड़ेगा, जो वापस हो जायेगा। हर दो माह में बिलिंग होगी। किसी भी दुर्घटना की आशंका पर सूचना के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर रहेगा, जो सप्लाई में बाधा आने पर भी उपलब्ध होगा। गैस लीकेज से किसी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए जगह-जगह वाल्व लगे होंगे, जिनकी कम्पनी के कर्मचारी निगरानी रखेंगे।

फिर होगी खुदाईः- अडानी गैस की पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर में फिर एक बार खुदाई होगी। हालांकि कम्पनी का दावा है कि यह खुदाई सड़कों पर न होकर उसके किनारे होगी और ज्यादातर पाइप ट्रेंच लेस तकनीक से बिछाई जायेगी। इस समय शहर में अमृत मिशन तथा कुछ स्थानों पर सीवरेज पाइप लाइन की खुदाई हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here