बिलासपुर 17 फरवरी। राज्य टीकाकरण अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अमर सिंह ठाकुर जकार्ता, इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली अंतर सरकारी विशेषज्ञों की बैठक में शामिल होंगे। इसमें टीकाकरण अभियान के प्रतिकूल परिणामों (एईएफआई) की समीक्षा की जायेगी।

यह बैठक विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 19 से 22 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। देशभर से तीन प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ से भी डॉ. ठाकुर शामिल हैं।

बैठक में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम में उपयोग होने वाले टीकों की गुणवत्ता तथा प्रभावशीलता के साथ साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर प्रबंधन के लिये मदद मिलेगी। इस बैठक से होने वाली क्षमता वृद्धि के कारण टीकाकरण पश्चात प्रतिकूल प्रभावों के निराकरण हेतु देश की नहीं अपितु दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here