Home अपडेट कोरोना काल में निःस्वार्थ सेवा करने वाले नारवानी व डॉ. कलवानी को...

कोरोना काल में निःस्वार्थ सेवा करने वाले नारवानी व डॉ. कलवानी को विहिप ने किया सम्मानित

कोरोना वारियर्स को विहिप ने बिलासपुर में सम्मानित किया।

बिलासपुर। कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बिलासपुर की ओर से डेरा थाहिरिया सिंह दरबार के प्रमुख सेवादार मूलचंद नारवानी व डॉ हेमंत कलवानी को सम्मानित किया गया। उन्हें शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ. कलवानी ने कहा कि गुरु नानक देव जी का वचन है सिमरन करो कीर्तन करो। हमने अपने गुरु से जो सीखा वही कार्य कर रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें सेवा करने का मौका मिला है।

उक्त जानकारी देते हुए विजय दुसेजा ने कहा कि कोरोना महामारी में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकले, डॉक्टर, नर्स, पत्रकार, सामाजिक एवं अन्य संस्थाएं निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा की। उनकी सेवाओं को विश्व हिंदू परिषद ने याद किया।

NO COMMENTS