दीघा में एसोशिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजी का राष्ट्रीय सम्मेलन

शहर के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा एल सी मढ़रिया को उनके अंधत्व निवारण के लिए किए गए प्रयासों के लिए एकोइन के 9वें राष्ट्रीय नेत्र सम्मलेन में ” नेशनल हीरो ” के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ. एकोइन के प्रदेशाध्यक्ष व आशीर्वाद नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर हैं। एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजी का 9वां राष्ट्रीय सम्मलेन पश्चिम बंगाल के दीघा में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किया गया। सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य देश में अंधत्व के शिकार हो रहे करोडों लोगों को कैसे बचाया जाए। सम्मेलन में काँचबिंद,मोतियाबिंद , डाइबिटीज़ से होने वाले अंधत्व  आदि के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार किया गया।  सम्मलेन में अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया और अंधत्व से बचाने के लिये अपने शोध पत्र पढ़े ।

वरिष्ट नेत्र विशेषज्ञ डा एल सी मढ़रिया ने अंधत्व निवारण कार्य के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। इनमें एक लाख 25 हजार से ज्यादा सफल नेत्र आपरेशन एवं हजारों की संख्या में नेत्र प्रत्यारोपण शामिल हैं। उन्हें ऑपरेशन  व डायबिटीज से होने वाले अंधत्व निवारण जन जागरण कार्यक्रम की सहभागी के लिये उन्हें नेशनल हीरो  के सर्वोच्च अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

सम्मेलन में अंतरास्ट्रीय व राष्ट्रीय 300 से अधिक नेत्र विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें डॉ. प्रो एस के सफलान बंगला देश,  प्रो गोगई नेपाल, डा प्रो देवसाद मुखर्जी बिहार , डा प्रो सुबुद्धी ओडिशा, डॉ. मंडल मणिपुर, डॉ. सुधीर, शंकर नेत्रालय चेन्नई, प्रो. डॉ. पॉल कोलकाता, डॉ. प्रो. गर्ग, डॉ. मनीष श्रीवास्तव सचिव छत्तीसगढ़ एकोइन व डॉ. ताम्रकार सहित अनेक चिकित्सकों ने भाग लिया।

डॉ. मढ़रिया ने बताया कि यह सम्मेलन हमारे राज्य में अंधत्व निवारण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कम्युनिटी ऑप्थल्मोलॉजी का एक राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में रखने का प्रस्ताव भी दे रखा है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य रिटायर्ड जनरल प्रो. डॉ. वत्स हरियाणा से आए। सम्मेलन को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. डीजे पांडेय, सचिव डॉ. प्रो. सामंता, व साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. बीएन गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here