Home अपडेट ट्रेनों की चुनाव के दौरान जांच में 70 लाख नगदी, शराब, गांजा,...

ट्रेनों की चुनाव के दौरान जांच में 70 लाख नगदी, शराब, गांजा, सोना-चांदी सहित 2.21 करोड़ की जब्ती

आरपीएफ ने जब्त की शराब।

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत नागपुर, बिलासपुर और रायपुर मंडलों में अवैध रूप से मादक पदार्थ, कैश, शराब इत्यादि का परिवहन करने के 84 मामलों में 68 लोगों पर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग व रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश पर की गई है।
तीनों मंडलों में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के 46 मामले पकड़े गए। इनमें 617 किलोग्राम गांजा व अन्य नशीली सामग्री है। इनकी कीमत 1 करोड़ 23 लाख 60 हजार 920 रुपये है। इन मामलों में 42 लोगों पर कार्रवाई की गई है। शराब के अवैध परिवहन के 20 मामले पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई में 742 बोतलें जब्त की गई, जिनकी कीमत 2 लाख 29 हजार 705 रुपये है। इसमें 5 लोगों पर कार्रवाई की गई। इसी तरह 70 लाख 40 हजार रुपये नगद रखकर यात्रा करने के 14 मामलों में 16 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा सोने चांदी के 4 मामलों में 5 के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें जब्त सामग्री 24 लाख 81 हजार रुपये है। इस तरह से कुल 68 लोगों पर कार्रवाई की गई।

NO COMMENTS