प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज बिलासपुर स्थित 36 सिटी मॉल के गीतांजली ज्वेलर्स के बंद शो-रूम का ताला तोड़कर सवा करोड़ रुपए से अधिक की ज्वेलरी जब्त की। यह शो रूम पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी कर विदेश भागे नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी का बताया गया है। दोनों के खिलाफ़ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखी है।

बिलासपुर में मेहुल चौकसी का शो-रूम होने की ख़बर मिलने से लोग हैरान हैं। मंगला चौक स्थित 36 सिटी मॉल का यह शो-रूम पिछले करीब 10 माह से बंद था। मंगलवार की आधी रात पहुंची प्रवर्तन निदेशालय, रायपुर शाखा की टीम ने इसका ताला तोड़ा और छापेमारी की कार्रवाई की। वहां से बरामद ज्वेलरी तथा महंगी घड़ियों को टीम ने जब्त कर लिया है। बंद शो रूम में आखिर इतनी ज्वेलरी और कीमती घड़ियां कैसे आईं इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी भी हैरान हैं।

देश के कई हिस्सों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ज्वेलरी दुकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। रायपुर में भी अम्बुजा मॉल और सिटी सेंटर स्थित उसके शो रूम में छापा मारकर फरवरी माह में करीब दो करोड़ की ज्वेलरी जब्त की गई थी। पटना, हैदराबाद, देहरादून सहित 17 से अधिक ठिकानों पर पहले ही छापामारी की जा चुकी है।

मालूम हो कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी दोनों ही देश से फरार हो गए हैं और उनके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी कर रखी है। मेहुल के एक छोटे से देश एन्टीगुआ की नागरिकता हासिल करने की ख़बर भी आ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here