Home अपडेट बांध में डूबे छात्र के परिजन से ली रिश्वत, शिक्षा विभाग का...

बांध में डूबे छात्र के परिजन से ली रिश्वत, शिक्षा विभाग का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेने का आरोपी शिक्षा विभाग कोटा का बाबू बेदूराम कैवर्त।

करगीरोड (कोटा)। एनिकट में डूबने से छात्र की मौत के बाद स्वीकृत मुआवजा राशि के भुगतान के लिए परिजन से रिश्वत मांगने वाले शिक्षा विभाग के बाबू को एसीबी ने आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोटा विकासखंड के नवागांव के शासकीय स्कूल के छात्र अंकित यादव की एनिकट में डूबने से अक्टूबर 2019 में मौत हो गई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन पद पर बेदूराम कैवर्त पदस्थ है।  जब मृतक के परिजन दिलहरण यादव ने स्वीकृति सहायता राशि एक लाख रुपये के भुगतान के लिए चक्कर लगाया तो  बाबू ने चार हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बार-बार भटकने के बाद भी बाबू ने रिश्वत के बिना काम करने से मना कर दिया। इस पर दिलहरण यादव ने बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर में शिकायत कर दी। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर एसीबी ने कार्रवाई की। आज 31 जनवरी को प्रार्थी ने चार हजार रुपये के पावडर लगे नोट जैसे ही बाबू को सौंपा वहां पहुंची एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्रवाई में बिलासपुर से पहुंचे एसीबी के डीएसपी आदित्य हीराधर, टीआई केके शुक्ला, अंशुमान सिंह, आरक्षक निसार परवेज और अमित नट शामिल थे।

NO COMMENTS