Home अपडेट चुनावी तलाशीः 70 पाव सस्ती शराब जब्त कर दो को पकड़ा, एक...

चुनावी तलाशीः 70 पाव सस्ती शराब जब्त कर दो को पकड़ा, एक को रिमाण्ड पर जेल

प्रतीकात्मक छवि।

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध परिवहन पर आबकारी विभाग यह बताने में लगा है कि वह कार्रवाई कर रहा है। आज उड़नदस्ता ने मध्यप्रदेश से लाई गई 12.6 लीटर सस्ती अंग्रेजी शराब जब्त कर कुछ ऐसा ही कारनामा दिखाया है।

खबर यह है कि 23 मार्च को उप-निरीक्षक राजेन्द्र नाथ तिवारी की टीम गौरेला थाने के ग्राम लालपुर से मध्यप्रदेश से लाई गई शराब दो आरोपियों से जब्त की। 50 पाव देशी शराब बबलू उर्फ हीरासिंह से और 20 पाव दूसरे आरोपी से। आरोपी हीरासिंह को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, 34(2), एवं 59 (क) के तहत प्रकरण बनाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमाण्ड पर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी, जिसका नाम जाहिर नहीं किया गया है, उसके विरुद्ध आबकारी विभाग ने प्रकरण दर्ज किया है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में इन दोनों मामलों में कुल जब्त शराब की कीमत पांच हजार रुपये से भी कम है।

उड़नदस्ता टीम में सब इंस्पेक्टर तिवारी के साथ मुख्य आरक्षक, तीन आरक्षक और वाहन चालक भी थे। आबकारी विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में दहशत है।

 

 

 

NO COMMENTS