Home अपडेट हाथियों ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद , 6 घरों को किया तबाह,...

हाथियों ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद , 6 घरों को किया तबाह, दो किसान भी घायल

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा। राज्य के जशपुर जिले में 14 हाथियों का दल पिछले तीन दिन से​ विचरण कर रहा है। इस दौरान गांव में घुसे हाथियों के दल ने 6 घरों को तबाह कर दिया । जिसके चलते ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बटुराबहार और पंडरीबहला गांव में 14 हाथियों के दल ने 6 घरों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं हाथियों के हमले के चलते क्षेत्र के करीब 10 से ज्यादा गांव वाले रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के हमले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। बावजूद पिछले तीन दिनों से वन कर्मचारियों ने हाथियों को खदेड़ने के लिए कुछ भी नहीं किया। आलम ऐसा है कि मजबूरी के चलते गांव में रहने वालों की नींद हराम हो चुकी है।

आपको बता दें मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भी हाथियों के हमले से लोग काफी घबराये हुए है । हाथियों के हमले से 2 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

वन परिक्षेत्र बीजाडांडी के टिकरा टोला की यह घटना है। जानकारी के अनुसार जबलपुर पहुंचे 2 हाथियों में से एक हाथी लौटा गया है। जबकि दूसरा हाथी लौटकर मंडला के ग्रामीण क्षेत्र पहुंच गया। हाथी के हमले को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की सलाह दी है।

NO COMMENTS