जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम की कमीशनिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग की प्रक्रिया के दौरान सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे। कमीशनिंग सुबह 9 से 1 बजे तक एवं 2 बजे से शाम 7 बजे तक की गई। यह प्रक्रिया दो से तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में जाने वाली ईवीएम में बैलेट पेपर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। कमीशनिंग के दौरान सीयू में पिंक पेपर सील लगाई गई। पिंक पेपर सील पर अभ्यर्थी अथवा उसके प्रतिनिधि तथा ईसीआईएल के इंजीनियर ने अपने हस्ताक्षर किए।

प्रत्याशी का विवरण सेट करते समय इसे वीवीपेट के साथ जोड़ा गया। इसके बाद मॉक पोल कर सत्यता की जांच की गई। सीलिंग प्रक्रिया के दौरान सीयू के स्विच को ऑफ रखा गया। वीवीपैट में थर्मल पेपर रोल लगाया गया। बैटरी इंस्टॉल करके वीवीपैट में सिंबल लोडिंग जिग मशीन की सहायता से ईसीआईएल के इंजीनियर द्वारा की गई। इसके साथ ही ईवीएम नंबर, बीयू, सीयू नंबर, उनके बैटरी नंबर, वीवीपैट नंबर, रजिस्टर में दर्ज किए गए । कमीशनिंग के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त इंजीनियर भी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here