Home अपडेट पटना-सिकंदराबाद के बीच फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 से, झारसुगुड़ा से नागपुर तक...

पटना-सिकंदराबाद के बीच फास्ट स्पेशल ट्रेन 26 से, झारसुगुड़ा से नागपुर तक के यात्रियों को होगा फायदा

पटना रेलवे स्टेशन।

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन एक स्पेशल ट्रेन पटना-सिकंदराबाद-पटना के बीच 11 फेरों के लिए यात्रियों की मांग पर चलाने जा रहा है। यह गाड़ी पटना से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को ट्रेन नंबर 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 दिसम्बर से 30 जनवरी 2023 तक तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03254 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन नम्बर के साथ 28 दिसम्बर से 02 फरवरी, 2023 तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी थ्री, 02 एसी-टू  श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

पटना से यह ट्रेन दोपहर 15.00 बजे छूटेगी, जहानाबाद, गया, कोडरमा जंक्शन, गोमो, बोकारो स्टील सिटी, रांची, हटिया, राऊरकेला, झारसुगुड़ा रुकते हुए यह सुबह 7.40 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। रायपुर 9.43, दुर्ग 10.15 बजे, गोंदिया 12.50 बजे तथा नागपुर 15.55 बजे पहुंचेगी। बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, पेद्दपल्ली काजीपेट में भी यह ट्रेन रुकेगी तथा सुबह 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

सिंकदराबाद से यह ट्रेन रात्रि 21.40 बजे छूटेगी। इसका नागपुर पहुंचने का समय सुबह07.25 बजे, गोंदिया 09.40 बजे, दुर्ग 11.55 बजे, रायपुर 12.33 बजे तथा बिलासपुर 14.45 बजे होगा। ट्रेन शाम 18.10 बजे झारसुगुड़ा, 20.10 बजे राउरकेला, अगले दिन सुबह 07.05 बजे पहुंचेगी तथा पटना पहुंचने का समय 09.30 बजे होगा। ट्रेन में 2 जनरल कोच, 14 स्लीपर, 4 एसी थ्री तथा 2 एसी टू श्रेणी के कोच होंगे।

NO COMMENTS