Home अपडेट सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस में दम घुटने...

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस में दम घुटने से पिता–पुत्र की की मौत

घटनास्थल पर पहुंची सकरी पुलिस।

तखतपुर (टेकचंद कारडा)। सकरी के समीप ग्राम सम्बलपुरी में घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। दोनों के शवों को टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम सम्बलपुरी में यह हादसा रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। गांव के राजाराम कौशिक (60 वर्ष) और उसके बेटे रोहित कौशिक (30 वर्ष) की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई। पता चला है कि सेप्टिक टैंक भर जाने के कारण उसकी सफाई  के लिए रोहित ने टैंक को खोला था, नीचे उतरकर सफाई के दौरान वह विषैले गैस के असर से बेहोश हो गया। इसे देखकर उसका पिता राजाराम भी टैंक के पास पहुंचा, तो वह भी नीचे गिरकर बेहोश हो गया। घर के सदस्यों की पुकार से पास-पड़ोस के लोग एकत्र हुए। बाहर निकाले जाने तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सम्बलपुरी के सरपंच राजेश कौशिक ने घटना की सूचना सकरी पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है।

NO COMMENTS