Home Uncategorized BREAKING : महिला सरपंच व् उसके पति को जान से मारने की...

BREAKING : महिला सरपंच व् उसके पति को जान से मारने की धमकी अपराध पंजीबद्ध

महासमुन्द: ग्राम पंचायत भलेसर की महिला सरपंच और उसके पति के साथ उपसरपंच व उसके परिजनों ने लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट करने के बाद आरोपियों ने बाहर निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी। सरपंच की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर उपसरपंच और उसके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ ग्राम पंचायत भलेसर की सरपंच टेमिन सिन्हा के घर में बीती रात पूजा का कार्यक्रम था। पूजा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद परिजन घर के आंगन में बैठे थे। इसी दरमियान मुहल्ले की संतोषी सिन्हा घर पहुंची और बताई कि उसे और उसके पति को गोपाल निषाद और होरीलाल निषाद दुर्गा मंदिर के पास गाली गलौच कर रहे हैं।

इस पर सरपंच पति टिकेश्वर सिन्हा और उपसरपंच सेवाराम के साथ मौके पर पहुंचे। सेवाराम कुर्रे अपने साथियों को बुलाकर समझाने का प्रयास कर रहे थे तभी गोपाल निषाद के साथ धक्कामुक्की हो गई। समझाने के बाद सभी वहां से चले गए। बाद इसके जैसे सरपंच पति टिकेश्वर सिन्हा घर पहुंचे वैसे ही उपसरपंच सेवाराम कुर्रे अपने पिता संतराम कुर्रे, लडका चमन कुर्रे और सुरेश कुर्रे को साथ लेकर घर आकर मुझे वहां पर तुम्हारे आदमी लोग मारे हैं बोलकर महिला सरपंच व उसके पति को गाली गलौच करते हुए विवाद शुरू किया। जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डण्डा से सभी लोग मेरे घर में घुसकर मेरे पति टिकेश्वर के साथ मारपीट की।

NO COMMENTS