तखतपुर एवं बिल्हा के वे बूथ शामिल जिनमें मतदाताओं की संख्या 1400 से पार हो गई

बिलासपुर। जिले में पांच नये सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। सभी सहायक मतदान केन्द्र महिला मतदाताओं के लिये बनाये जायेंगे। ये मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्रों में है। राजनैतिक दलों की बैठक में यह जानकारी दी गई।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 28 तखतपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 170 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कमरा नंबर 2 (नवीन भवन) टिकरीपारा तखतपुर में स्थित है। इस केन्द्र का सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 170-क शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन स्टाफ रूम नवीन भवन टिकरीपारा तखतपुर (कोटला मैदान) में बनाया जायेगा। इसी तरह तखतपुर विधानसभा के ही मतदान केन्द्र क्रमांक 215 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो सकरी का सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 215-क शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष सकरी में बनाया जायेगा। मतदान केन्द्र क्रमांक 221 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कमरा नंबर तीन सकरी का सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 221-क शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष सकरी में बनाया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा में मतदान केन्द्र क्रमांक 222 सामुदायिक मंगल भवन, पंचशील नगर तिफरा का सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक 222-क सामुदायिक मंगल भवन पंचशील नगर कक्ष क्रमांक 2 तिफरा में बनाया जायेगा। इसी विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 236 अंध, मूक, बधिर स्कूल तिफरा का सहायक मतदान केन्द्र 236-क अंध, मूक, बधिर स्कूल कक्ष क्रमांक 2 तिफरा में बनाया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इन सभी शहरी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक होने के कारण इनके सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों जहां 1400 से अधिक मतदाता हैं। उनके भी सहायक मतदान केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाना चाहिये। जिससे ग्रामीणों को सुविधा होगी।

बैठक में राजनैतिक दलों को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नये दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here