‘कांग्रेस कार्यकाल में भी काम हुए, पर बड़ी उपलब्धियां एनडीए के दौरान मिलीं’

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अरुण साव ने कहा है कि वे ऐसा नहीं मानते कि कांग्रेस के कार्यकाल में कार्य नहीं हुए हैं पर बिलासपुर को बड़ी उपलब्धियां एनडीए शासनकाल में ही हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

जिले के भाजपा नेताओं और चुनाव संचालकों की उपस्थिति में आज हुई एक पत्रकार वार्ता में प्रत्याशी अरुण साव ने अपना परिचय दिया और जीत सुनिश्चित होने का दावा किया। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बिलासपुर में हवाई सेवा शुरू हो इसके लिए सबसे पहले प्रयास करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे ऐसा नहीं मानते कि कांग्रेस के 50 सालों में बिलासपुर के विकास के लिए कुछ नहीं हुआ पर यहां बड़ी उपलब्धियां एनडीए के शासन में ही हासिल हुई। इनमें हाईकोर्ट, रेलवे जोन, रेल लाइन विस्तार, नेशनल हाईवे, एनटीपीसी की स्थापना आदि प्रमुख है।

उन्होंने कहा कि आज लोगों के जनमानस में यह स्थापित हो गया है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने देश की सुरक्षा, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, व्यवसायियों, युवाओं सबके लिए योजनाएं बनाई और क्रियान्वित किया जिनमें उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण आदि प्रमुख हैं। देश उनके नेतृत्व में ऊंची उड़ान के लिए तैयार खड़ा है, जनता में उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाने को लेकर भारी उत्साह है।

हवाई सेवा, कवर्धा-उसलापुर रेल लाइन प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने कहा कि पांच साल ऐसी बड़ी योजनाओं के लिए कम समय है। आने वाले दिनों में ये योजनाएं जमीन पर दिखाई देंगीं।

इतनी उपलब्धियों के बाद भी मौजूदा सांसद लखन लाल साहू की टिकट क्यों काटी गई, पूछे जाने पर प्रत्याशी साहू ने कहा कि भाजपा में लाखों कार्यकर्ता हैं, जो अपने सौंपे गये दायित्व को पूरा कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा बिलासपुर से प्रत्याशी नहीं उतारे जाने के सवाल पर सीधे जवाब नहीं देते हुए साव ने कहा कि हमारी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर और सरकार के कामकाज के बलबूते चुनाव लड़ रही है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी व रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, महापौर किशोर राय, पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्री और तोखन साहू, सांसद लखन लाल साहू, हर्षिता पांडेय, भूपेन्द्र सवन्नी आदि उपस्थित थे।

पूर्म मंत्री अमर अग्रवाल ने साव से पूछे गये कुछ सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि साव के समक्ष पहचान का कोई संकट नहीं है, उन्हें संसदीय सीट का प्रत्येक कार्यकर्ता जानता है। पहली बार जब कोई चुनाव लड़े तो ऐसा लगता है कि उन्हें पहचाना नहीं जा रहा है, जब उन्होंने पहला चुनाव लड़ा तब भी ऐसा कहा जाता था। अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर के लिए कांग्रेस को अलग घोषणा पत्र जारी करने की आज चिंता हुई है, जबकि वे पंच से लेकर मंत्री पद तक बरसों काम करते रहे। बिलासपुर का सम्पूर्ण विकास भाजपा ने ही किया है।

रमेश बैस की उपेक्षा के विरोध में भाजपा से इस्तीफा

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्व कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष ज्योतिष कश्यप ने रायपुर के सांसद सांसद रमेश बैस की पार्टी में घोर उपेक्षा से क्षुब्ध होकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। कश्यप, बैस के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने सांसद रमेश बैस पर केन्द्रित पुस्तिका भी प्रकाशित कराई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here