बिलासपुर । फाउन्डेशन क्रिकेट एकेडमी समर कोचिंग कैंप का उद्घाटन एक अप्रैल को किया जा रहा है। इस कैम्प में प्रशिक्षित क्रिकेटर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत करायेंगे। पूर्व व वर्तमान रणजी खिलाड़ी भी समय-समय पर प्रशिक्षण देंगे। कोचिंग कैम्प सुबह 6 से 9 बजे तक, शाम को चार से छह तथा रात को सात से नौ बजे तक चलेगा।

गत वर्ष कोचिंग कैम्प की समफलता के बाद वर्ष भर फाउन्डेशन क्रिकेट एकेडमी का सफर उपलब्धियों भरा रहा। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी अंडर 23, अंडर-19, अंडर 16, अंडर 14 एवं नेशनल क्रिकेट टीम में चयनित होकर एकेडमी एवं शहर का नाम रोशन किया है। इस समर कोचिंग कैम्प में बच्चों के लिए मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध होंगे।

समर कैम्प का समापन 19 मई को होगा। कैम्प में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए समर कैम्प यूनिफॉर्म, टर्फ विकेट, सीमेन्ट विकेट ब्वायज एवं गर्ल्स के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, बालिंग मशीन, प्रशिक्षित कोच एवं क्रिकेट से सम्बन्धित सभी सामग्री एकेडमी की ओर से उपलब्ध कराई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here