बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय।
बिलासपुर। राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में आयोजित रमेश कुमार स्मृति चैंपियन ट्रॉफी टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

पांडे ने कहा कि इस स्टेडियम के संरक्षण और संवर्धन के लिए किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है। वे स्वयं खेल प्रेमी हैं और खिलाड़ियों से उनका काफी लगाव है। इसीलिए वे बिना किसी मांग के स्टेडियम के जीर्णोद्धार की बात कह रहे हैं। राज्य शासन से इसके लिए सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेलों की बेहतरी से किसी तरह का समझौता नहीं होगा।

रमेश कुमार की स्मृति में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी टी ट्वन्टी का फाइनल मैच फाउन्डेशन क्रिकेट एकेडमी ने 6 विकेट से जीता। मैच के समापन में विधायक शैलेश पांडे के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, लोकसभा प्रभारी महिला कांग्रेस अंबालिका साहू, चेयरमैन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी प्रिंस भाटिया, डॉक्टर विनोद तिवारी, प्रवीण झा, शक्ति सिंह और ऋषि केसरी उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता में उभरते हुए खिलाड़ी विवेक यादव को विशेष पुरस्कार दिया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार पवनदीप, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार शुभम अग्रवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अजय मंडल, बेस्ट विकेटकीपर विशेष दुबे और मैन ऑफ द सीरीज संतोष साहू को मिला।  गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एक्सीलेंट क्रिकेट एकेडमी रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 103 रन बनाए, जिसमें पवनदीप ने 29, देवरत्न ने 26 और वेदव्यास ने 15 रन का योगदान दिया। वही गेंदबाजी करते हुए रवि ने तीन और अजय मंडल, अक्षय कर्नेवार तथा संतोष साहू ने एक-एक विकेट हासिल किया। 104 रनों का पीछा करते हुए फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संतोष साहू ने 29, अजय मंडल ने 56 और कर्नेवार ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। इस मैच के अंपायर मानस और फफूंद मशीन थे आयोजन को सफल बनाने में सोनी गोरख, गोली, शेख अल्फाज, सेवियो डिसूजा अक्षय मरावी, आरके राव, दिलीप साहू, सुरेश शुक्ला और जियाउल्लाह तथा राहुल का योगदान रहा। यह जानकारी संतोष दास ने दी।

इस मौके पर फाउंडेशन अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने कहा कि प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का यह आयोजन बिलासपुर में किया गया जिसमें रणजी ट्राफी और आईपीएल स्तर के क्रिकेटरों ने भाग लिया। निश्चित तौर पर क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है और इस प्रकार के आयोजन बिलासपुर में हमेशा होते रहना चाहिए। उन्होंने जीतने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन शहर के क्रिकेटरों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है। इस प्रकार की क्रिकेट प्रतियोगिता हमेशा शहर में आयोजित होते रहना चाहिए। क्रिकेट प्रतियोगिता एवं खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जो भी सहयोग है फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी उसे पूरा करने का प्रयास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here