उस्लापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर की एक नई टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। यहां यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उस्लापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड द्वारा आठ ट्रेनों का ठहराव 16 सितंबरसे उस्लापुर स्टेशन में दिया जा रहा है।

इनमें दुर्ग अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग कानपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग नौतनवा द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस तथा दुर्ग फिरोजपुर ट्रेन शामिल हैं। ये ट्रेनें वापसी के दौरान भी उसलापुर से ही सीधे दाधापारा होते हुए अपने गंतव्य दुर्ग तक जाएगी।

मालूम हो कि पहले से ही पांच गाडि़यां दुर्ग एवं रायपुर से छूट कर दाधापारा से होते हुए उसलापुर स्टेशन पर ठहर रही हैं। इनमें दुर्ग अम्बिकापुर, दुर्ग जम्मूतवी, विशाखापट्नम-भगत की कोठी, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ और गोंदिया बिरौनी एक्सप्रेस शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here