विश्व हृदय दिवस के अवसर पर अपोलो अस्पताल में सत्रह दिवसीय मुफ्त हृदय परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर शनिवार 29 सितंबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। इस दौरान हृदय रोग से संबंधित मुफ्त जांच कर परामर्श दियाजाएगा। पत्रकारों को शिविर की जानकारी देते हुए डॉ. राजीव लोचन भांजा, डॉ. महेंद्र प्रसाद सामल, डॉ. दिलीप कुमार मोहंती ने बताया कि इस कैंप का आयोजन युवाओं को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। हृदय से संबंधित रोग और उनका उपचार अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि चार तरीके के व्यायाम से हृदय संबंधी रोगों का इलाज किया जाता है। इन व्यायामों में तेज पैदल चलना, जॉगिंग करना, किसी खेल को खेलना और तैरना। यह ऐसे व्यायाम है जिससे करने से हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर हृदयाघात वंशानुगात होता है। डायबिटीज होने से भी हृदयाघात की संभावना बढ़ जाती है। उनका कहना था, कि उनके पास पहले हृदय रोग संबंधी जो मरीज आते थे वे 35 साल से अधिक के उम्र के होते थे। वर्तमान में जो मरीज आ रहे हैं, वो 17 से 25 साल के उम्र के ज्यादातर होते हैं।

सत्रह दिवसीय इस कैंप में हृदय संबंधित जांच कराने पर 10 प्रतिशत छूट व टीएमटी जांच में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सात हजार 699 रुपए में एंजियोग्राफी की जाएगी। इसके अलावा मुफ्त डाइट काउंसलिंग की भी सुविधा यहां रखी गई है।

हृदय जांच के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। संपर्क नंबर- 70241 35447,7898999633 पर संपर्क करके पंजीयन कराया जा सकता है। यह सुविधा पंजीकृत मरीजों के लिए रहेगी। इस दौरान डॉक्टर राजीव लोचन भांजा, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सामल, डॉक्टर दिलीप कुमार महंता द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा। ईसीजी जांच, ब्लड शुगर, बीपी इत्यादि की जांच की जाएगी। डॉक्टर सजल सेन चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने बताया कि यही जांच शिविर अपोलो सिटी सेंटर में भी लगाया जाएगा जिसमें परामर्श शुल्क 200 रुपए लिया जाएगा। सिटी सेंटर की सुविधा केवल कैंप में पंजीकृत मरीजों के लिए ही उपलब्ध रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here