Home अपडेट कोरोना का कहीं भी इलाज कराने पर अब कोल इंडिया करेगी खर्च...

कोरोना का कहीं भी इलाज कराने पर अब कोल इंडिया करेगी खर्च वहन

एसईसीएल का मोहन 2 खदान।

कोरोना संकट के बीच कोयला कामगारों को राहत

बिलासपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने कामगारों के लिए चिकित्सकीय सुविधा में और सहूलियत प्रदान करने का निश्चय किया है। इस सम्बंध में कार्यपालिक निदेशक, मेडिकल सेवाएं, कोलकाता द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब कोरोना से संक्रमित कोल इंडिया लिमिटेड एवं सहायक कम्पनियों के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके आश्रितों को किसी भी आपात स्थिति में किसी भी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में प्राप्त किए चिकित्सा की प्रतिपूर्ति प्रदाय की जाएगी। यह प्रतिपूर्ति सीजीएचएस दर पर की जाती है। यह सुविधा सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके पति, पत्नी को भी मिलेगी।

यह सुविधा पूर्व अवधि से दी गई है।  इसके तहत मार्च 2020 से इस प्रकार के संक्रमण में कराए गए गए चिकित्सा खर्च की भी प्रतिपूर्ति की जाएगी।

NO COMMENTS